.

.
.

आजमगढ़: मुख्तार के गुर्गे गैंगस्टर नैयर के तीन भूखंड हुए कुर्क



लखनऊ के बाद बाराबंकी में भूखंडों पर गड़ी प्रशासन की नजर

मेंहनाजपुर पुलिस ने बाराबंकी पुलिस की सहयोग से की कार्रवाई

आजमगढ़: जनपद में माफिया तत्वों व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के चिन्हित आइएस-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी व जनपद स्तर पर चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीटर शाहजमां उर्फ नैयर निवासी मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह की जनपद बाराबंकी में स्थित लगभग आधा हेक्टेयर के कुल तीन भूखडों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया। जिलाधिकारी से आदेश प्राप्त कर रविवार को थाना प्रभारी मेंहनाजपुर पुलिस ने बाराबंकी पुलिस की सहयोग से यह कार्रवाई की।
कुर्क किए गए तीनों भूखंडों की मार्केट वैल्यू लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। तीन दिनों के अंदर मुख्तार अंसारी के सहयोगियों नैयर बंधुओं की लखनऊ व बाराबंकी में स्थित कुल 1.5 हेक्टेयर के चार भूखण्डों को कुर्क किया गया है। कुर्क की गई अचल संपत्ति का सर्किल रेट एक करोड़ 52 लाख रुपये तथा मार्केट वैल्यू लगभग चार करोड़ रुपये है। इनके द्वारा अपराध से अर्जित अन्य सम्पत्तियों की जानकारी की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि संगठित अपराध एवं माफिया तत्वों की अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर कमर तोड़ने की कार्रवाई अभियान के तौर पर जनपद पुलिस द्वारा अनवरत जारी रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment