.

.

.

.
.

आजमगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन


राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा

आजमगढ़: एमएसपी गारंटी कानून लागू किए जाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इत्येयाज बेग ने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आम जनता परेशान है। जब किसान अपने हक के लिए सड़क पर उतरे तो उनके ऊपर लाठियां चलाकर उनकी आवाज दबा दिया गया। आंदोलित किसानाें से वादाखिलाफी की गई। उन्होंने गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल घाेषित करने, गन्ना किसानों को तत्काल पर्ची की व्यवस्था और घटतौली पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि 60 वर्ष के ऊपर के किसानों, मजदूरों व खेती पर निर्भर रहने वाले कास्तकारों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए। सिंचाई के लिए तत्काल नहरों में पानी दिया जाए, बेसहारा व जंगली पशुओं से किसानों की फसल बचाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। किसान सम्मान निधि 10 हजार रुपये की जाए, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाए, किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ हों, लखीमपुर खीरी के किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार का न्याय दिलाया जाए और कृषि लागत घटाई जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में त्रिलोकीनाथ, रामाज्ञा यादव, जानकीनाथ, सुरेश, जीयालाल, गुलाब मौर्य, शिवमूरत चौहान, मखडू राजभर, वसीर मास्टर, शहनवाज बेग, राजित यादव, राजेंद्र राम, समर सिंह आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment