.

.

.

.
.

आजमगढ़: अपनी जगह दूसरे को परीक्षा दिलाने वाले युवक ने लगाई फांसी


रिपोर्ट दर्ज होने पर तलाश रह थी रानी की सराय थाना की पुलिस

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को परीक्षा दिलाने की कोशिश करने वाले युवक ने फांसी लगा ली। 24 वर्षीय प्रशांत सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में बुआ के घर पर रुक कर पुलिस भर्ती परीक्षा देने आया था। मंगलवार सुबह घर में वह फंदे से लटकता मिला। रानी की सराय थाना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर प्रशांत की तलाश कर रही थी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी 24 वर्षीय प्रशांत पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी था। उसका सेंटर रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में पड़ा था। बीते शनिवार को शाम की पाली में परीक्षा थी। वह अपनी जगह बिहार के मधुबनी जिले के आंध्रामठ थाना अंतर्गत रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा मं बैठाने की कोशिश कर रहा था। लकिन बायोमीट्रिक जांच में राजेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक डा. अनूप कुमार सिंह ने पकड़ लिया। राजेश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रशांत सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में अपनी बुआ दुर्गावती के घर पर रुका हुआ था। सोमवार को पुलिस प्रशांत के ढोलीपुर घर गई थीऔर उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। इसके बाद सोमवार की रात में प्रशांत ने बुआ के घर पर ही एक टीनशेड के कमरे में चादर के सहारे फंदे से फांसी लगा ली। बुआ के लड़केने उसे फंदे पर लटका देख घरवालों और पुलिस को सूचना दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment