.

.
.

आजमगढ़: विश्वविद्यालय में रंगाई कर रहे श्रमिक की करंट से मौत


निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालय में काम कर रहा था गोंडा निवासी श्रमिक

आजमगढ़ : जहानागंज के यशपालपुर आजमबांध स्थित निर्माणाधीन महाराजा सुहलदेव राज्य विश्वविद्यालय में शुक्रवार की दोपहर भवन की रंगाई-पोताई कर रहे गोंडा जिले के करनैलगंज थाना के गौरा सिगनापुर गांव निवासी 29 वर्षीय श्रमिक सूरज कुमार की एचटी (हाईटेंशन) करंट से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूरज कुमार गांव के ही लगभग 25 लोगों के साथ दो माह से एक ठेकेदार के माध्यम से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में रंगाई- पोताई का काम कर रहे थे। सुबह सूरज एक दीवारी की रंगाई-पोताई कर रहे थे। उसी समय बगल से गुजरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप तरह झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य साथी आनन-फानन एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आए, जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. राघवेंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment