.

.

.

.
.

आजमगढ़: सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग ले कर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी


पेपर लीक और धांधली का आरोप लगा परीक्षा फिर से कराने की मांग का सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: यूपी आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है, जिससे हम सभी के मेहनत पर पानी फिर गया है।
सैकड़ों की संख्या में सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। कलेक्ट्रेट भवन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ऐसे में प्रतियोगी छात्र हैं, उनके सपने और मेहनत पर पानी फिर गया है। परीक्षा पारदर्शी न होने के कारण छात्र सदमे में हैं। इनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग किया कि परीक्षा को निरस्त कराया जाय। कहा कि यदि परीक्षा निरस्त नहीं की गई तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। आकाश चौहान, सुरेंद्र कुमार, अंकित यादव, विशाल यादव, प्रिंस शर्मा, फागू चौहान, अंकित कुमार, शिवम मौर्य, रामकेश व दीपक आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment