मुबारकपुर रोडवेज स्थित फ्रिज-कूलर सर्विस की दुकान में लगी आग
आजमगढ़: मुबारकपुर रोडवेज स्थित फ्रिज-कूलर सर्विस की दुकान में सोमवार को सुबह लगभग 9.30 बजे शार्टसर्किट आग लग गई। जिसमें सारा सामान जल गया। आसपास के लाेग जब तक आग बुझाते तब सामान जल गया है। मुबारकपुर के रोडवेज के समीप रशीद अहमद की फ्रिज-कूलर सर्विस की दुकान है। रोज की तरह रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह अभी दुकान पहुंचे नहीं कि फोन आया कि दुकान से धुआं उठ रहा है। तत्काल पहुंचे और ताला खोला तो देखा कि सामान जल रहा है। बताया कि लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने ने बताया की रोज की भांति रात को लाइट बंद कर गए थे। दुकान में लगे मीटर से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment