08 फरवरी को गोली मार कर हुई थी रणविजय यादव की हत्या
आजमगढ़ : बरदह थाने की पुलिस ने बीते आठ फरवरी को क्षेत्र के बेलवाना गांव के समीप सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपित छह लोगों को मंगलवार की सुबह बर्रा मोड़ से दबोच लिया । एक आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने कमालपुर बेलवाना मार्ग से घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा और जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया है। आठ फरवरी की शाम मार्टीनगंज बाजार से सब्जी खरीद कर बुलेट से घर लौट रहे सैयद बहाउद्दीनपुर (सोनहरा) गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण पुरानी चुनावी रंजिश बताई गई। मामले में मृतक के चचेरे भाई चंदेलाल यादव की तहरीर पर गांव के विपक्षी महेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, फुर्तीलाल यादव, सुरेश यादव ,रामगनी यादव, छोटेलाल यादव और शर्मिला यादव के खिलाफ साजिश कर हत्या करने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी। मंगलवार को तड़के थाना प्रभारी बरदह अखिलेश कुमार मौर्य को सूचना मिली कि पूर्व प्रधान की हत्या में आरोपित कई लोग क्षेत्र के बर्रा मोड़ पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर छापेमारी कर आरोपित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए वीरेंद्र यादव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment