मारपीट में हत्या कर शव लटकाने का लगा आरोप,दी तहरीर
फूलपुर के शेखपुर पिपरी गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के शेखपुर पिपरी गांव में सोमवार की सुबह अमरुद के पेड़ से गांव निवासी 36 वर्षीय साहब लाल बिंद का शव लटकता देख स्वजन सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतका की भाभी ने अज्ञात लोगो पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। साहब लाल बिंद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे, इन दिनाें पत्नी किरन नौ माह की गर्भवती है। रविवार की शाम घर से कुछ दूर स्थित मैदान में क्रिकेट मैच हो रहा था वही साहब लाल बिंद भी मैच देखने के लिए गए थे। मैच के दौरान वही कुछ लोगो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद उसे लोगो ने वही पर मारापीटा था। देर शाम मैच के दौरान मारने पीटने वाले चार से पांच की संख्या में साहब लाल बिंद के घर पहुंचे और फिर मारपीट करने लगे, बीच-बचाव करने आई भाभी अनीता और गर्भवती पत्नी किरन भी घायल हो गई। इसी दौरान पत्नी की हालत गंभीर होते देख सभी अस्पताल चले गए और साहब लाल बिंद अकेले घर पर थे। सुबह जब लोग खेत की तरफ टहलने के लिए जा रहे थे तो देेखा कि अमरुद के पेड़ से रस्सी के सहारे शव लटक रहा है। ग्रामीणों द्धारा यह भी चर्चा है कि प्रेम-प्रपंच में उसकी हत्या कर दी गई। भाभी ने अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फूलपुर कोतवाली निहार नंदन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment