अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य ने करने से 23 जनवरी की तिथि निर्धारित हुई
आजमगढ़: श्रमिक हत्याकांड के मुकदमें में बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य न करने कारण मुकदमें में कोई कार्रवाई नहीं हुई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी तारीख निर्धारित कर दी। विशेष अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि छह फरवरी 2014 को तरवां थाना के एराकला गांव में श्रमिक राम इकबाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में एक अन्य मजदूर पांचू घायल हो गया था। घटना के लगभग छह महीने बाद मुख्तार अंसारी का नाम आरोपित के तौर पर प्रकाश में आया। इस मुकदमें में गवाही की प्रक्रिया चल रही है। मुकदमें में अब तक 12 गवाह पेश हो चुके हैं। युवा अधिवक्ता उदयभान यादव के आकस्मिक निधन के कारण दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। इसलिए मुकदमें में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
Blogger Comment
Facebook Comment