शहर कोतवाली के हीरापट्टी मोहल्ले में हुई घटना, टोरेंट कंपनी के कर्मचारियों ने पाया काबू
आजमगढ़ : शहर के हीरापट्टी स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास मंगलवार की दोपहर गैस पाइप लाइन में रिसाव से अचानक आग लग गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस एजेंसी को सूचित किया। गैस एजेंसी की टीम ने करीब आधा घंटे में आग पर काबू कर लिया। इस दौरान कोई क्षति नहीं हुई। मरम्मत के बाद गैस की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। शहर में टोरेंट कंपनी की गैस पाइप लाइन से घरेलू गैस की आपूर्ति होती है। शहर के हीरापट्टी स्थित केंद्रीय विद्यालय व विद्यालय के आवासीय क्षेत्र के पास सड़क के किनारे पाइप लाइन में लीकेज था। लोगों ने सड़क किनारे गिरी पेड़ की पत्तियों में आग लगा दिया था। इससे गैस पाइप लाइन की लीकेज में आग पकड़ लिया। करीब दो मीटर ऊंची आग की लपट उठने लगी। आग के आस-पास बांउड्रीवाल थी, जिसके कारण नियंत्रण में रहा। गैस की आग को देखते लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कंपनी के कर्मचारी भी अग्निश्मन यंत्र से आग पर काबू पाया। इसके बाद कर्मचारी पाइलाइन से गैस के रिसाव को ठीक करने में जुट गए। करीब एक घंटे तक चली मरम्मत के बाद गैस की आपूर्ति को बहाल हुई। कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि समय रहते जानकारी हो गई। आग पर काबू कर रिसाव को ठीक कर गैस की आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे शहर में जिन स्थानों पर पाइप लाइन से आपूर्ति होती है, वहां पर मोबाइल नंबर लिखा जाएगा। किसी तरह की दिक्कत पर लोग तत्काल सूचित कर देंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment