09 निर्मित देशी तमंचे, 02 अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण मिले,04 गिरफ्तार
आजमगढ़: जनपद की महाराजगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध असलहा, असलहा बनाने के उपकरण सहित 4 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि आज 31 जनवरी की सुबह प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा सहदेवगंज तिराहे पर स्वाट टीम के उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला से अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में बातचीत की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम इब्राहिमपुर में घाघरा नदी की अर्धनिर्मित पुलिया के नीचे अवैध असलहा बनाने व बेचने का कार्य कर रहें है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा अर्धनिर्मित पुलिया से असलहा बना रहे 7-8 व्यक्तियों को देखा गया। अर्धनिर्मित पुलिया के मध्य में मौजूद 2 आदमी लोहा भट्ठी गरम कर रहें थे तथा 2 व्यक्ति रेती से पाइप हाथ में लेकर रेत रहे थे । एक व्यक्ति हाथ में तमंचा लेकर 3 व्यक्तियों को तमंचा दिखाकर सौदेबाजी कर रहा है। मौके से 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा अन्य व्यक्ति देवारा व गन्ना तथा झुरमुट का फायदा उठाकर भागने लगे जिसे उपनिरीक्षक शैलेश यादव ने कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। शेष 04 व्यक्ति मौके से फरार हो गये । पकड़े गये व्यक्तियों में बिजराज विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी त्रिपुरारपुर खालसा थाना महराजगंज, मोती विश्वकर्मा पुत्र रामनाथ विश्वकर्मा निवासी मुहम्बतपुर थाना मुबारकपुर, संजय उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र स्व0 उदयराज यादव निवासी कुड़ही थाना महराजगंज, संजय कुमार पुत्र रामनाथ राम निवासी देवारा हरखपुरा थाना महराजगंज हैं। मौके से अवैध असलहा-कारतूस के साथ असलहा बनाने की सामग्री/उपकरण जैसे 9 देशी निर्मित तमंचा 315 बोर, 02 अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व असलहा बनाने के उपकरण (विभिन्न साईज की 6 रेती, 3 सुम्भी लोहे, 3 लोहे की पाईप, 20 लोहे की कील, 2 छेनी लोहे की, 7 प्रिंग लोहे की, 2 लोहे की सरसी, 1 लोहे का पिलास, लोहे की चादर के टुकड़े, 6 लोहे का फर्मा, 01 तार लोहे का व भट्ठी बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जो व्यक्ति भागे हैं वह असलहा खरीदने व बेचने का कार्य करते थे।
Blogger Comment
Facebook Comment