आजमगढ़ : जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के सिक्स लेन हाईवे पर सजनी मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीकी सीएचसी ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। बिड़हर गांव निवासी संदीप कुमार बाइक से किसी कार्य से फुलवरिया बाजार गए थे। कुछ देर बाद घर लौट रहे थे। इसी बीच सजनी मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। इसमें संदीप व दूसरी बाइक सवार वनवीरपुर निवासी ज्ञानचंद घायल हो गए।
Blogger Comment
Facebook Comment