रविवार 21 जनवरी को तमसा प्रेस क्लब में होगी श्रद्धांजलि सभा,15 जनवरी को हुआ था निधन
आजमगढ़: जिले के समाजवादी विचारक विजय बहादुर राय का विगत दिनों लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। 21 जनवरी रविवार को करीब 12 बजे तमसा प्रेम क्लब सभागार (ट्रेजरी आफिस के सामने) में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया है। इस संबंध में श्रद्धाजंलि सभा के आयोजक हिन्दी दैनिक देवव्रत के प्रधान संपादक विजय कुमार यादव ने बताया कि समाजवाद को अपने निजी जीवन में पूरी तरह अंगीकार करने वाले एवं राज नारायण जी के विचारों से ओत-प्रोत उनके अनन्य अनुयाई विजय बहादुर राय का लम्बी बीमारी के बाद 15 जनवरी को करीब 2 बजे निधन हो गया। 16 जनवरी को दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। रविवार को उनके याद में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के समाजवादी विचारक, चितंक व अन्य गणमान्य लोग जुटेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment