जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास मचा हड़कंप,कई संचालक ताला मार फरार हुए,दिया गया नोटिस
आजमगढ़ : जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब सीएमओ के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित एक्स-रे व पैथोलाजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। कई संचालक अपने-अपने पैथोलाजी पर ताला बंद कर फरार हो गए। जांच टीम ने पांच पैथोलाजी सेंटरों को तीन दिन के भीतर सारे कागजात कार्यालय में जमा करने के लिए नोटिस दिया है। जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर लंबे समय से अवैध रूप से संचालित एक्स रे और पैथोलाजी लैब की काफी समय से शिकायत मिलती रही है। इस पर सीएमओ डाक्टर इंद्र नारायण तिवारी ने एसीएमओ डा. अरविंद चौधरी ,डा. अजीज अंसारी व धीरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम के मुख्य गेट पर छापेमारी के दौरान घनश्याम डिजिटल एक्सरे पर पहुंची तो वहां भी संचालक गायब थे। टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन और वैधता पेपर की मांग की गई तो कर्मचारी नहीं दे पाए। अंकित और अमर एक्स-रे पर टीम ने गहनता से जांच की तो किसी ने भी अपने पैथोलाजी या एक्स-रे का रजिस्ट्रेशन पेपर और वैधता प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया। टीम ने चेतावनी देते हुए सभी को तीन दिन के भीतर किसी भी कार्य दिवस पर अपने पैथोलाजी या एक्स-रे के रजिस्ट्रेशन पेपर हुआ वैधता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करने को कहा। चेताया कि तीन दिन के भीतर अगर लोगों ने अपने कागजात नहीं जमा किया तो कार्रवाई कर उसे सील कर दिया जाएगा। सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि लोगों की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। अवैध रूप से संचालित पैथोलाजी और एक्स-रे को बंद किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment