.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने किया लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन



36 लाख, 76 हजार, 53 वोटर अपने मताधिकार का कर सकेंगे प्रयोग

19,33,728 पुुरुष, 17,42,252 महिला व 73 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल

आजमगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 की अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी (मंगलवार) को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने कर दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में बताया कि कुल 36 लाख, 76 हजार, 53 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें 19,33,728 पुुरुष, 17,42,252 महिला और 73 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जिसका जेंडर रेसियो 901 एक है। सबसे अधिक वोटर विधानसभा लालगंज में 4,10,803 और दूसरे नंबर पर 4,05,551 मेंहनगर और तीसरे नंबर नर विधानसभा अतरौलिया में 3,83,823 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी कर दिए हैं। सभी मतदेय स्थलों पर संबंधित भाग की निर्वाचक नामावली एक सप्ताह के लिए जनसामान्य के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

विधानसभावार वोटरों की स्थिति...

विधानसभा............पुरुष...............महिला.............थर्ड जेंडर..........कुल


अतरौलिया.............1,98,901................1,84,916.............06...........3,83,823


गोपालपुर..............189142..................1,66,375............03............3,55,520


सगड़ी.....................1,81,095................1,59,373............06............3,40,474


मुबारकपुर.............1,86,865................1,68,387............11............3,55,263


आजमगढ़.............2,07,877.................1,85,933............01............3,93,811


निजामाबाद..........1,72,392.................1,59,481...........00.............3,31,873


फूलपुर-पवई.........1,73,850.................1,57,894...........10.............3,31,754


दीदारगंज..............1,92,344.................1,75,837...........00.............3,68,181


लालगंज...............2,17,385.................1,93,402...........16..............4,10,803


मेंहनगर................2,13,877.................1,90,654...........20..............4,04,551


पुनरीक्षण अवधि में 27 अक्टूबर 2023 से पांच जनवरी तक प्राप्त दावे-आपत्तियां

-प्रारुप-6 पर दावे......................1,03,717

-प्रारुप-7 पर आपत्ति.................67,576

-प्रारुप-8 पर दावे........................9,142

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment