.

.
.

आजमगढ़: अग्निकांड पीड़ित परिवार की मदद को आगे आया अंबिका सेवा संस्थान



संस्थान ने परिवार को गर्म कपड़े , भोजन आदि का सहयोग दिया

आजमगढ़: मंगलवार की रात गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तर गांवा में लगी आग के कारण रामचंदर चौहान का गृहस्थी जलकर राख हो गई थी जिसकी सूचना पर स्थानीय लोगों ने तो मदद किया इसी क्रम में आज अंबिका सेवा संस्थान के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में पूरी परिवार का भरपूर सहयोग किया गया । जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को कंबल ,साड़ी , ठंड के कपड़े , बच्चों के कपड़े यहां तक की लड़कियों के लिए सूट की भी व्यवस्था की गई। इसी क्रम में छोटे-छोटे बच्चों के लिए बिस्कुट, चिप्स , नमकीन और सब्जी की भरपूर मात्रा में संस्था के लोगों ने सहयोग किया और उन्हें आश्वासन दिया कि समय-समय पर उनका सहयोग करते रहेंगे । इस क्रम में राहुल पांडे, पवन अस्थाना, संजय सेठ , लकी श्रीवास्तव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे। अंबिका सेवा संस्थान के इस कार्य की क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहना किया। संस्थान समय-समय पर ऐसे अवसरों पर लोगों को सहयोग प्रदान करती रहती है । इस संदर्भ में जब संस्था के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के माध्यम से जानकारी हुई । फिर आपसी सहयोग से इस विपत्ति की घड़ी में परिवार को थोड़ी सी मदद की गई और आगे भी मदद करने का पूरा सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment