श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ प्राण प्रतिष्ठा न्यास और विश्व हिंदू परिषद ने निकाली यात्रा
आजमगढ़: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा न्यास आर्यमगढ़ और विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत की तरफ से शनिवार को श्रीकृष्ण शाखा बनवासी कल्याण आश्रम पल्हनी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बेलइसा, रेलवे स्टेशन, पहलवान तिराहा, नरौली, सिधारी हाइडिल चौराहा, नया पुल, शारदा चौराहा, रैदोपुर, बड़ादेव, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, होते हुए राजकीय पालीटेक्निक पहुंचकर जुलूस बदल गई। गाजे-बजे के साथ निकली शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम दरबार की झांकी मन मोह रही थी। रामकृष्ण मिश्रा, राधा मोहन गोयल, ज्योतिषाचार्य सत्यम गुरु, विजय राय, रवि प्रताप सिंह, शिवम पांडेय, पंकज त्रिपाठी, नीलांबुज, अनिकेत, विपिन सिंह पालीवाल,राजनाथ, संदीप, दिनेश गुप्ता , सुरेश शर्मा सभासद, मोनू बारनवाल, मोनू विश्वकर्मा, उत्कर्ष, समर प्रताप सिंह, पौरुष पांडेय, रामजी सिंह, सुरजीत सिंह, कृष्णा सिंह रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment