प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए थे जिले के निवासी कांस्टेबल संदीप निषाद
आजमगढ़: प्रयागराज में हुए पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 की जघन्य हत्या के दौरान दो सरकारी गनर शहीद हुए थे। इसमें एक गनर संदीप निषाद आजमगढ़ जिले के विषाईपुर के रहने वाले थे। संदीप निषाद का परिवार बेहद ही गरीब परिवार था हालांकि सरकार ने 50 लाख रुपए की मदद की थी। इस घटना के बाद सरकार और जिला प्रशासन ने शहीद के परिजनों को घर बनवाने, स्मारक बनवाने और सड़क बनाई जाने का आश्वासन दिया था। इस घटना को लगभग एक वर्ष हो चुका है पर अभी तक सरकार द्वारा दिए गए इन आश्वासनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि शहीद संदीप निषाद की पत्नी रीमा देवी ने जिले के डीएम विशाल भारद्वाज से मिलकर आवास, सड़क और स्मारक बनाने की मांग की है। रीमा देवी का कहना है कि जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जल्द ही इसे पूरा करने का आश्वासन दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए शहीद संदीप निषाद की पत्नी रीमा देवी का कहना है कि पति की मौत के बाद सरकार ने जो जो आश्वासन दिए थे अभी तक कोई पूरे नहीं हुए हैं। जिला प्रशासन और सरकार ने गांव की सड़क बनाने आवास बनाने और स्मारक बनाए जाने का आश्वासन दिया था पर अभी तक इन सब पर कोई काम नहीं हुआ है। उनका कहना था कि इस मामले में दूसरे शहीद पुलिस कर्मी राघवेंद्र के घर पर स्मारक बन चुका है। शहीद की पत्नी का कहना है कि हमारी सरकार और जिला प्रशासन से मांग है कि 24 फरवरी से पहले स्मारक बन जाता तो अच्छा रहता।
Blogger Comment
Facebook Comment