.

.
.

आजमगढ़: नेक्स्ट परीक्षा के नए गजट पर आयुष विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन


एमबीबीएस की तरह बीएएमएस में भी यह प्रक्रिया हटाई जाने की मांग की

आजमगढ़: गुरुवार की सुबह नेक्स्ट परीक्षा को लेकर शिवालिक आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस के छात्रों ने कालेज परिसर में NCISM के नए गजट के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने कहा कि जिस प्रकार एमबीबीएस के छात्रों के लिए यह नियम वापस किया गया है उसी प्रकार हमारी भी सुनवाई हो । इस मौके पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने जानकारी दी की गजट नोटिफिकेशन में आयुष विद्यार्थियों को 5:30 साल पढ़ने के बाद के फिर एक एग्जिट एग्जाम देना होगा यही प्रक्रिया एमबीबीएस के लिए भी लाया था पर उनके आंदोलन के बाद हटा लिया गया। कहा, इससे बच्चों का भविष्य अंधकार में होगा क्योंकि कोरोना काल में सब की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है । फिर यह नया रूल स्टूडेंट को मेंटली टॉर्चर कर रहा है। इन्ही सब मुद्दों को लेकर आयुष मंत्रालय के खिलाफ धरना दिया गया। इस मौके पर मो आबिद अख़्तर , प्रियांशु सिंह , विक्रांत ,ज़ीशन अली , सलमान , विनोद , बिकल्प सोनकर , अखिलेश यादव आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment