कंपनी के प्रतिनिधियों ने विक्रेताओं को दी उत्पादों जानकारी
आजमगढ़: हैवेल्स इंडिया लिमिटेड की ओर से बुधवार को नगर के एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी से आए प्रतिनिधियों ने कंपनी के नए पंखों को लांच किया। साथ ही लोगों को कंपनी के उत्पादों के संबंध में जानकारी दी। लांचिंग में हैवेल्स बीएलडीसी फैन, एलिओ फैन और कई पंखे थे। कंपनी के अथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर मां आदिशक्ति इंटरप्राइजेज के ओम प्रकाश, भीमसेन और हिमांशु ने पंखों की लांचिंग की। कार्यक्रम में कम्पनी की ओर से हैवेल्स फैन से वरुण सिंह, हैवेल्स वायर से अंकित राय, हैवेल्स स्विच्स से अभय और अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। इन प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद दुकानदारों को कंपनी के एक-एक प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कई दुकानदारों का कहना था कि हम आज बहुत कुछ सीख कर जा रहे हैं। ऐसी मीटिंग का आयोजन हमेशा होना चाहिए ताकि हम दुकानदार प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने ग्राहकों को बता सकें कि हैवेल्स दूसरी कंपनियों की तुलना में बेहतर कैसे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment