लाइफ लाइन इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया- मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव व रक्तदान कार्यक्रम होगा
आजमगढ़: आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शुरुआत की गई, जिसमें आकांक्षा समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में लाइफ लाइन एजुकेशन इंस्टिट्यूट के बच्चों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान करने के लिए जाकरूक करना था। आकांक्षा समिति की सचिव श्रीमती नूपुर गुप्ता ने बताया की इस जन जागरूकता कार्यक्रम की वृहद शुरुआत यहां से की जा रही है । इस पूरे कार्यक्रम में जिले के विभिन्न कॉलेज द्वारा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी, साथ ही साथ युवा वर्ग को अधिक से अधिक रक्तदान से संबंधित जानकारी देने के लिए कल दिनांक 13 जनवरी को लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के सभागार में एक सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है तथा मकर संक्रांति के अवसर पर जन जागरूकता के लिए डीएवी कालेज के मैदान में पतंग उत्सव भी रखा गया है । दिनांक 14 तारीख को ही 11:00 बजे से ब्लड बैंक रामl मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है । आमजन से अनुरोध है कि रक्तदान से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आकांक्षा समिति से संपर्क कर सकते हैं और अपने जानकारी का विस्तार कर रक्तदान करें जिससे किसी अन्य व्यक्ति को जीवनदान मिल सके । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिए गए जागरूकता को वहां पर उपस्थित सभी जनमानस के द्वारा काफी सराहना की गई और यह भी कहा गया इस जागरूकता अभियान के द्वारा रक्तदान करने को लेकर जो समाज में भ्रांतियां फैली है, वह दूर होगी एवं ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करने के लिए आगे आएंगेl इस अवसर पर आकांक्षा समिति की सदस्य निशा गुप्ता के साथ ही साथ श्रीमती सुमन झा, डॉक्टर सुमन यादव, नेहा राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे । इस जागरूकता अभियान की शुरुआत के बाद जिले के विभिन्न संस्थाओं मां शहजादी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज द्वारा जिला अस्पताल के पास, मां कौशल्या स्कूल आफ नर्सिंग द्वारा हीरा पट्टी में, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग आजमगढ़ द्वारा इटोरा में साथ ही लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टिट्युट के बच्चों द्वारा मुबारकपुर, सठींयाव और जहनागंज में भी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment