नागरिक सेवाओं में प्रदेश में प्रथम स्थान पर सीसीटीएनएस सेल और फर्जी गोल्ड लोन गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम भी पुरस्कृत
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा के किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। एसपी ने हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली महिला आरक्षी को प्रशस्ति पत्र तथा नागरिक सेवाओं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सीसीटीएनएस सेल आजमगढ़ को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, वहीं अन्तर्प्रान्तीय फर्जी गोल्ड लोन कराने वाले 04 सदस्यों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। थाना कप्तानगंज में दर्ज हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त राजन सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी धन्धारी थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ को रोडवेज बस से अम्बेडकरनगर की तरफ जाते समय महिला आरक्षी अंशिका श्रीवास्तव द्वारा उसी बस में सफर करते समय सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी में अहम भूमिका गयी। आज पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा महिला आरक्षी अंशिका श्रीवास्तव को वर्ष 2023 के जनपद आजमगढ़ की सर्वश्रेष्ठ महिला पुलिस कर्मी का दर्जा देकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी तरह नागरिक सेवाओं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सीसीटीएनएस सेल के कार्मिक कम्प्यूटर आपरेटर आशीष पाण्डेय, (डी0सी0) प्रभारी सीसीटीएनएस सेल, कम्प्यूटर आपरेटर गौरव कुमार, सीसीटीएनएस सेल, कम्पयूटर आपरेटर आलोक कुमार, सीसीटीएनएस सेल को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में अन्तर्प्रान्तीय फर्जी गोल्ड लोन कराने वाले 04 सदस्यों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर शुभम अग्रवाल, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी, उ0नि0 संजय सिंह, उ0नि0 सुरेश सिंह, का0 सोनू यादव, का0 कलामुद्दीन थाना मुबारकपुर, उ0नि0 लालबहादुर बिन्द, का0 अभय कुमार सिंह, का0 शैलेन्द्र प्रसाद थाना कोतवाली आजमगढ़, मु0आ0 अमित सिंह, मु0आ0 पवन यादव, मु0 आ0 धर्मेन्द्र यादव, का0 अरूण पाण्डेय, का0 सुनील प्रजापति, का0 अवनीश सिंह, स्वाट टीम जनपद आजमगढ़ व मुख्य आ0 संजय सिंह, मु0आ0 चन्द्रमा मिश्रा सर्विलांस सेल आजमगढ़ शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment