दीयों की पैकिंग कर डीसीएम से पूजन-अर्चन करने के बाद नगर भ्रमण कराया
आजमगढ़: अयोध्या में नवनिर्मित नव्य भव्य मंदिर में 22 जनवरी को श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर आयोजित दीपोत्सव पर विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी उत्पाद के हस्तशिल्पियों ने दो लाख, 51 हजार दीये दान करने का संकल्प लिया था। मंगलवार को प्रजापति समाज के लोगों ने पिकअप लदे दीये का पूजन अर्चन किया। उसके बाद पूरे नगर पंचायत में शोभा यात्रा निकाली और फिर अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गए। निजामाबाद के मूल निवासी फूलचंद प्रजापति मुंबई में रहते हैं। अपनी पूरी टीम के साथ घर आए। उन्होंने प्रजापति समाज को अयोध्या में दीपदान के लिए प्रेरित किया। प्रजापति समाज ने 2,51, 000 दीयों की पैकिंग कर एक डीसीएम से पूजन-अर्चन करने के बाद नगर भ्रमण करते किया। बजरंगी बने महेंद्र प्रजापति आकर्षण का केंद्र रहे। दीपदान कार्यक्रम के संयोजक फूलचंद प्रजापति ने कहा कि अभी और दीयों को एकत्र किया जा रहा है, जिसे भेजने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरा प्रजापति समाज भगवान श्रीराम के मंदिर बनने से बहुत ही खुश है। हर संभव अपनी सेवा देने के लिए संकल्पित हैं। कार्यक्रम में बैजनाथ प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, फूलचंद प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, रामजतन प्रजापति, रामरतन प्रजापति, शिव रतन प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही।
Blogger Comment
Facebook Comment