ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग के अभिन्न अंग हैं - अनुराग आर्य
आजमगढ़: एससपी अनुराग आर्य ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में 25 ग्राम प्रहरियों को प्रोत्साहन के लिए नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। एसपी ने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग के अभिन्न अंग हैं। वह हमेशा गांव से पुलिस को जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। पुलिस का प्रयास होता है कि उनका मनोबल किसी भी दशा में टूटना नहीं चाहिए। एसपी ने जिले के समस्त थानों से एक-एक ग्राम प्रहरियों को अपने-अपने गांव में अच्छे कार्य करने व अपने थानों पर गांव की सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के संबंध में प्रत्येक चौकीदार को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment