.

.
.

आजमगढ़ : पुराने एसपी आफिस में काम कर रहे दो बाल श्रमिक हुए मुक्त


श्रम विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट ने छापा मार की कार्यवाही

आजमगढ: श्रम विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट ने सोमवार को पुराने पुलिस आफिस में काम करते मिले दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। उप श्रमायुक्त शशिकांत पांडेय को ध्वस्तीकरण का कार्य चल रहे पुराने पुलिस आफिस में दो बाल मजदूरों के काम करने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट प्रभारी अभय कुमार मिश्रा के साथ पुराना पुलिस आफिस में छापेमारी की। इस दौरान दो बालक काम करते हुए पाए गए। पुलिस ने दोनों बालकों को स्वजन की सुपुर्दगी में दिया गया। ठेकेदार को अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई। विदित है कि इस समय पुराने पुलिस आफिस में मलबा हटाने का काम चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment