.

.

.

.
.

आजमगढ़: गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में मनाया गया वीर बाल दिवस



साहबजादों के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता - सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

आजमगढ़: वीर बाल दिवस के अवसर पर आज निजामाबाद के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में जिला बौद्धिक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि किस तरह सिखों के दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे जोरावर सिंह व साहबजादे फतेह सिंह को दीवार में चुनवा दिया गया। उन्होंने कहा साहबजादों के बलिदान को देश कभी नही भूलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुद्वारा के बाबा जगदीश सिंह सलूजा ने साहबजादो के बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय, जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह जि, ला मंत्री संतोष गोंड़, शैलेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष गगन कश्यप,सत्यनारायण भारती, आशुतोष राय, अनुपम पाण्डेय, विधानसभा पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, प्रवीण सिंह,ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सन्तोष गोंड़ ने किया कार्यक्रम के संयोजक अजय यादव ने सबका आभार प्रकट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment