वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग में कौशल विकास योजना के तहत 79 विद्यार्थियों को मिला टैबलेट
आजमगढ़: वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की कौशल विकास योजना के तहत वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग की जीएनएम 19-20 बैच एवं एएनएम 20-21 बैच की सामुहिक रूप से 79 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विपिन यादव एमएस गाइनेकोलॉजिस्ट व पूर्व सीएमओ जनरल सर्जन डॉक्टर निर्मल श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी होती है। बिना परिश्रम के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। जब तक लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में परिश्रम नहीं किया जाएगा, तब तक सफलता नहीं मिल सकती है। वेदांत स्कूल आफ नर्सिंग के निदेशक विशाल जायसवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों को बढ़ावा देकर टेक्निकल एक्सपर्ट बनाने की योजना के तहत टेबलेट वितरण किया गया। इस दौरान एमएस गाइनेकोलॉजिस्ट डा. स्वास्ति सिंह, एमएस गाइनेकोलॉजिस्ट डा रितु अत्रिवाल, एनेस्थेटिक डॉक्टर एके सिंह, संस्था के चेयरमैन डॉ शिशिर जायसवाल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के निदेशक आलोक जायसवाल ने टैबलेट वितरण कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या व शिक्षकगण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment