.

.
.

आजमगढ़: मृतक शबनम के स्वजन से मिले ओम प्रकाश राजभर


जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपितों को कड़ी सजा दिलाएंगे

पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाएंगे - सुभासपा अध्यक्ष

आजमगढ़: दीदारगंज थाना के सुरहन गांव में 23 दिसंबर को बदमाशोें ने युवती शबनम राजभर की चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दो आरोपितों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन घटना को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं का सुरहन गांव पहुंचना जारी है। एक दिन पूर्व सपा का प्रतिनिधिमंडल वहां पंहुचा था और प्रदेश सरकार की नीति पर सवाल उठाया था। गौरतलब है कि घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने मृतका के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा दिया है और साथ ही जिले की पुलिस ने मुठभेड़ में दोनो आरोपियों को गोली मार दी थी। इसी कड़ी में बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी वहां पहुंचे और शबनम राजभर के पिता जैतून राजभर से मिलकर पुलिस की कार्रवाई की जानकारी ली। पूछा कि आप लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं कि नहीं? यदि संतुष्ट नहीं है तो मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपितों को कड़ी सजा देने का कार्य किया जाएगा। आर्थिक सहायता के संबंध में कहाकि वार्ता करूंगा, जो भी और भी सहायता सरकार दिलाने का प्रयास करूंगा कि पीड़ित परिवार को मिल सके। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक राजभर ‘पन्नू’, शिब्ली सिंह, मोहन राजभर, सुभाष राजभर, सुभाष चंद्र यादव आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment