.

.
.

आजमगढ़: बिना नक्शा पास हुए निर्माण कार्यों को एडीए ने किया सील


प्राधिकरण ने चार लोगों के निर्माण को सील कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया

आजमगढ़: विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन निर्माण करा रहे लोगो पर सीलिंग के कार्यवाही की गई है। प्राधिकरण के अनुसार निर्माण स्थल- बैठौली, मऊ रोड, गणेश स्वीट्स के पूरब आजमगढ़ में प्रदीप सिंह व मनोज श्रीवास्तव द्वारा आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भूतल पर डबल हाईट पर स्टील कॉलम व उसके ऊपर छत लेविल पर ट्रेसेस का व्यवसायिक निर्माण किये जाने पर तथा निर्माण स्थल बैठौली, मऊ रोड, पेट्रोल पम्प के सामने, आजमगढ़ में राजेश सिंह व अशोक सिंह पुत्रगण स्व० कवलेश सिंह द्वारा आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये प्रथम तल पर छत की स्लैब हेतु शटरिंग लगाने का अनधिकृत निर्माण किये जाने पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 व 28 के अर्न्तगत नोटिस निर्गत की गयी है तथा स्थल पर निर्माण कार्य बन्द करने का आदेश दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी इन लोगों द्वारा चोरी-छिपे रात्रि व अवकाश के दिनों में अनधिकृत निर्माण गतिमान रखने करने के कारण आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा प्रासंगिक निर्माण स्थल को दिनांक 21.12.2023 को थाना- सिधारी, आजमगढ़ की पुलिस बल के सहयोग से सील कर थाना उक्त की अभिरक्षा में दे सीलबन्दी की कार्यवाही किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment