.

.
.

आजमगढ़: अनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत, तीन घायल


सड़क के किनारे लगी दुकानो पर खरीदारी कर रहे थे लोग

बरदह बाजार के मुख्य चौराहे पर हुई दुर्घटना

आजमगढ़: बरदह में स्थानीय बाजार के मुख्य चौक पर शनिवार की रात करीब नौ बजे अनियंत्रित कार पलट गयी जिससे वहां मौजूद सब्जी विक्रेता सिहत दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। एक की स्थिति गंभीर बनी हुई। घटना के समय लोग सड़क के किनारे फूटपाथ पर लगी दुकानो से सामान खरीद रहे थे। बरदह बाजार के मुख्य चौक पर शाम को भीड़ रहती है। यहां पर लोग फूटपाथ पर दुकान लगा कर सब्जी सहित अन्य सामान बेचते हैं। शनिवार की रात में बाजार में भीड़ थी। इस दौरान जौनपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी व बुलेट को मारने के बाद अनियंत्रित हो कर पलट गई। सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे 42 वर्षीय धर्मेंद्र सरोज निवासी बरदह व उनकी दुकान पर सब्जी खरीद रहे 30 वर्षीय मनीष निवासी नोनरा की मौके पर मौत हो गई। कार की चपेट में आने से 35 वर्षीय अरविंद व 30 वर्षीय प्रियांशु निवासी बड़गहन, 35 वर्षीय दिवाकर निवासी उसरगांव घायल हो गए। घायलो को सीएचसी बरदह में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख तीनो को रेफर कर दिया। घायलो का जौनपुर में उपचार चल रहा है। प्रियांशु की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दुर्घटना के बाद कार सवारो को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला कार सवार सभी लोग सुरक्षित है और मौके से फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही बरदह थानाध्यक्ष कौशल पाठक, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। मृतक धर्मेंद सरोज एक बेटा व तीन बेटी थे। वहीं मनीष चार भाई में तीसरे स्थान पर था। डीजे बजाने का काम करता था। मौत की खबर सुन परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment