.

.
.

आजमगढ़: सांसद निरहुआ की अध्यक्षता में हुई ' दिशा' की बैठक



सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए - दिनेश लाल यादव

आजमगढ़ 23 दिसम्बर- सांसद, आजमगढ़/अध्यक्ष दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। सांसद ने सभी सदस्यगणों को आश्वस्त करते हुए जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस बिंदु पर चर्चा की गई, उसे गंभीरता से संज्ञान में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हुए जनता से संबंधित समस्याओं का निस्तारण समय से सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों के लिए जारी की गई धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें। सांसद ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराए जा रहे रोड कटिंग एवं पाइप डालने आदि कार्यों को सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप कराने एवं मिट्टी भराई को गुणवत्ता युक्त करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई करने एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर विद्युत पोल एवं केबल को बदलने आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष/सह अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, सर्व शिक्षा अभियान/मिड डे मिल, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय/ग्रामीण), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एकीकृत विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएमकेएसवाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के बारे में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना है, जिसका प्रारम्भ वित्तीय वर्ष 2000-2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या 500 से अधिक आबादी वाले सम्पर्क मार्ग से वंचति गाँव को सर्व ऋतु मार्ग से जोड़ना है। राज्य में इस योजना के क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास अभिकरण, लखनऊ नामित है, जिसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा प्राप्त धनराशि यूपीआरआरडीए द्वारा खण्ड को उपलब्ध करायी जाती है, जिसके सापेक्ष ई-टेण्डरिंग के माध्यम से निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाता है। वर्तमान में पीएमजीएसवाई-3 के अन्तर्गत उच्चीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराया जा रहा है। वर्ष 2021-22 में माह नवम्बर, 2021 में 22 मार्ग, लम्बाई 140.75 किमी0 की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्राप्त है, जिसमें से 21 मार्ग, लम्बाई 135.69 किमी0 लेपन का कार्य पूर्ण है, शेष 01 मार्ग पर कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में इस खण्ड के अन्तर्गत किसी भी कार्य की स्वीकृति प्राप्त नहीं है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आगामी कार्य योजना ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, आजमगढ़ द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त योजना के तहत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार से नेशनल क्वालिटी मॉनिटर एवं उत्तर प्रदेश सरकार से स्टेट क्वालिटी नामित किये जाते हैं, जिनके द्वारा समय-समय पर निर्माणाधीन/अनुरक्षणाधीन कार्यों की जांच की जाती है। ठेकेदार द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त 05 वर्षीय अनुरक्षण कार्य किया जाता है। 05 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त स्टेट खण्ड, लो०नि०वि० को हस्तान्तरित कर दिया जाता है।
इसी के साथ ही बताया गया कि भारत सरकार एवं उ०प्र० सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मार्च, 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। जनपद में शासन द्वारा नामित 07 एजेन्सियों को 3568 ग्राम आवंटित किए गए हैं, जिसमें पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण कर हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त जल निगम द्वारा पूर्व में निर्मित एवं निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं से 186 ग्रामों में 48450 घरों में जल संयोजन द्वारा पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है। वर्तमान तक जनपद के 22 विकास खण्डों में कुल 618582 हाउसहोल्ड में से 310062 नग जल संयोजन किये जा चुके है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जल के महत्व एवं स्वच्छता के प्रचार-प्रसार हेतु शासन द्वारा नामित 06 आई०एस०ए० (इम्पलीमेन्टिग सपोर्ट एजेन्सी) द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार के कार्य किए जा रहें है। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 448749 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया है, जिसमें शासन स्तर से प्राप्त धनराशि रू0 1004.74 लाख के सापेक्ष रू0 881.46 लाख का व्यय किया जा चुका है। मिड-डे मील योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिवर्तन लागत में 1320.98938, रसोइयां मानदेय रु0-687.82434 लाख, फल लागत में 269.01368 लाख, खाद्यान्न मूल्य-109.18517 लाख, किचेन गार्डन-17.5000 लाख, एम०एम०ई० के अन्तर्गत रु0-27.64984 लाख व्यय किया जा चुका है। इसी के साथ ही
इसी के साथ ही बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में कुल 3684 ग्रामों को ओ०डी०एफ० घोषित किया जा चुका है। ओ०डी०एफ० प्लस हेतु 1724 ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाया जाना है, जिसमें से 1721 ग्राम में धनराशि प्रेषित कर ठोस तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत दिसंबर 2023 तक वार्षिक लक्ष्य 16284 के सापेक्ष 14975 आवास पूर्ण हो चुके हैं, अवशेष लाभार्थियों के सापेक्ष 203 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त प्रेषित की जा चुकी है तथा 311 जमीन विवादित/अपात्र हैं। 895 आवास निर्माणाधीन है, प्रथम/द्वितीय किस्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते मे भेजी जा चुकी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक 7706 नए उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। जनपद आजमगढ़ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत अब तक कुल 291756 लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इसी के साथ ही पूर्व में हुई बैठक की अनुपालन आख्या से मा0 अध्यक्ष/सह अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष दिनेश लाल यादव एवं सह अध्यक्ष संगीता आजाद सांसद लालगंज को आश्वस्त करते हुए कहा कि दिए गए सुझावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए ससमय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अध्यक्ष दिनेश लाल यादव को एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने सह अध्यक्ष श्रीमती संगीता आजाद को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, विधायक निजामाबाद आलमबदी, विधायक अतरौलिया डॉ0 संग्राम यादव, विधायक मुबारकपुर अखिलेश यादव, विधायक मेंहनगर पूजा सरोज, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment