.

.

.

.
.

आजमगढ़: धूमधाम से मनाया गया 8वां वेदांता महोत्सव






सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने समां बांधा

नर्सिंग की पढ़ाई का आयाम बहुत बड़ा है,यह सेवा के लिए जाना जाता है - डीआईजी

आजमगढ: लछिरामपुर स्थित वेदांता नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के परिसर में शनिवार को 8वां वेदांता महोत्सव नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईजी रेंज अखिलेश कुमार, डा. शिशिर जायसवाल, डा. सुशील जायसवाल, विशाल जायसवाल, आलोक जायसवाल व समाजसेवी ऋतिक जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने समां बांध दिया, वही गायक कलाकार दुष्यंत शुक्ला के गानों से श्रोता झूम उठे।
मुख्य अतिथि आईजी रेंज अखिलेश कुमार ने कहा कि नर्सिंग की पढ़ाई का आयाम बहुत बड़ा होता है। इसे सिर्फ सेवा के लिए जाना जाता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी मेधा उभरकर सामने आती है। वेदांता पैरामेडिकल के प्रयासों की प्रशंसा करते सभी को शुभकामनाएं दी।
चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष महात्मा सिंह व अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि सैनिक और भगवान को लोग तभी याद करते हैं जब परेशानी में रहते हैं। उन्होंने वेदांता हॉस्पिटल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा जो सम्मान आज हम लोगों को वेदांता परिवार द्वारा मिला उसके लिए हम सदा आभारी रहेंगे।
विशाल जायसवाल डायरेक्टर वेदांता नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के द्वारा सभी अतिथियों व सेना के भूतपूर्व जवान पूर्व सैनिक संगठन बलिया के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, सचिव तेज बहादुर सिंह उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह आदि का स्वागत पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्रम देकर किया। उन्होने कहाकि वेदांता महोत्सव में छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राएं सेवा के क्षेत्र में आने के लिए पढ़ाई भी कर रहे है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आईपीएस शुभम अग्रवाल, एडीएम राहुल विश्वकर्मा, एडीएम आजाद भगत सिंह, एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता, एसडीएम संत रंजन, ऑर्थो सर्जन मनीष त्रिपाठी, पंकज यादव, मनोज यादव, अरविंद जायसवाल, वेदांता ग्रुप स्टाफ के साथ अभिभावक सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment