.

.
.

आजमगढ़: मदरसे में 8 करोड़ गबन के आरोप में 06 लोगों पर एफआईआर दर्ज


देवगांव क्षेत्र के जामिया फैज ए आम मदरसे का मामला

पूर्व प्रधानाचार्य समेत 06 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई

आजमगढ़: जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के जामिया फैज ए आम मदरसे में करोड़ों के घपले का मामला सामने आया है। मदरसे के पूर्व प्रधानाचार्य हबीबुर्रहमान पर 8 करोड़ गबन का आरोप लगा है। मदरसे के सचिव ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है कि मदरसा जामिया फैज़ ए आम की भूमि व भवन को दिखा कागज में हेरा फेरी कर 8 करोड़ रुपए का गबन किया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जामिया फैज ए आम मदरसे में प्रबंध समिति ने गबन के आरोपी पूर्व प्रधानाचार्य को हटाकर मदरसे में नये प्रधानाचार्य मिसबाहुद्दीन को नियुक्ति किया है। शिकायतकर्ता मदरसे के सचिव हामिद अली ने बताया कि अंबेडकरनगर जिला की रहने वाले हबीबुर्रहमान पर पूर्व में भी इनके ऊपर फ्रॉड के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था, हालांकि वह उसमें बरी हो गए थे। अब वह जामिया फैज ए आम मदरसे को हड़पना चाहते हैं। आरोप लगाया की मदरसा जामिया फैज़ ए आम की भूमि व भवन को दिखा कागज में हेरा फेरी कर 8 करोड़ रुपए का गबन किया है। मामले में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध सं. 563/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 और 380 आईपीसी के तहत 3 दिसंबर को दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर मदरसे में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य रहे हबीबुर्रहमान सहित 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां 8 करोड़ रुपए गबन का मामला बताया गया, जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष देवगांव द्वारा की जा रही है। इस मामले को लेकर संबंधित विभाग की जांच के उपरांत जो भी दोषी होगा उनकी गिरफ्तारी कर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment