.

.
.

आजमगढ़: साइबर सेल ने ठगी के शिकार को वापस दिलाए पूरे 24.50 लाख


पुत्र को झांसे में ले ऑनलाइन गेमिंग की सट्टेबाजी से उड़ाई थी बड़ी रकम

पीड़ित पक्ष ने धोखाधड़ी का एहसास होने पर की शिकायत

आजमगढ़ : आनलाइन सट्टेबाजी के माध्यम से 24 लाख, 54 हजार रुपये की ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिले के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई। इस मामले की छानबीन शुरू कर साइबर सेल के माध्यम से पीड़ित को बड़ी राहत पहुंचाते हुए सारी रकम उसके बैंक खाते में वापस कराई गई।
शिकायतकर्ता कमलेश्वर दुबे का आरोप रहा कि उनके पुत्र को साइबर अपराधियों ने बड़े फायदे का झांसा देकर उससे आनलाइन सट्टेबाजी के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में कुल 24, लाख ,54 हजार रुपये जमा करा लिए। पीड़ित पक्ष को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम ने इस मामले में दर्ज किए गए मुकदमे के त्वरित निस्तारण एवं धोखाधड़ी से वसूली गई रकम की रिकवरी के लिए जिले में संचालित साइबर क्राइम थाने को निर्देशित किया। उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में साइबर क्राइम थाना प्रभारी विभा पांडेय एवं उनकी टीम ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए सर्विलांस एवं बैंक/मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क कर साइबर अपराधियों को ट्रेस करते हुए उनके बैंक खातों से शिकायतकर्ता कमलेश्वर दुबे के बैंक खाते में रुपये वापस कराया। डूबी धनराशि को हासिल कर लेने वाले शिकायतकर्ता ने साइबर क्राइम थाना के कार्य की सराहना की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment