.

.

.

.
.

आजमगढ़: सांसद निरहुआ ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए गाया जबरदस्त गाना


24 में फिर मोदी ही आएंगे..' गाना सुपरस्टार गायक ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया

आजमगढ़: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ फिर एक ब्लॉकबस्टर गाने के साथ मैदान में उतर आए हैं। 24 में फिर मोदी ही आएंगे.. शीर्षक गाना निरहुआ ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया है। आकर्षक संगीत से सजे इस गाने में मोदी सरकार की उपलब्धियां को बहुत ही कर्णप्रिय ढंग से बताया गया है। गीत लिखा है मृत्युंजय कुमार ने। निरहुआ ने बताया कि यह गाना जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता के लिए, देश के लिए किए गए कार्यों के बारे में याद दिलाएगा।
उन्होंने बताया कि यह गाना कॉपीराइट फ्री है, इसे कोई भी अपने चैनल पर उपयोग कर सकता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में निरहुआ द्वारा गाए गीत ..आएंगे तो योगी ही, जीतेगी बीजेपी ही.. ने धूम मचा दिया था। चुनाव के समय यह बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया था।
उम्मीद है कि यह गाना उसका भी रिकॉर्ड तोड़ देगा। रैलियों और सभाओं के लिए उपयोगी इस गाने में अर्थव्यवस्था की बेहतर होती स्थिति से लेकर आयुष्मान कार्ड के लाभ तक को बताया गया है और लोगों को प्रेरित किया गया है कि 24 में फिर से ईवीएम का बटन दबाकर मोदी को ही लाना है। वीडियो का खूब शेयर किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment