.

.
.

आजमगढ़: मुशीर खान के इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन से हर्ष


08 दिसंबर से एशिया कप में भाग लेंगे ऑलराउंडर मुशीर

आजमगढ़: जनपद के सगड़ी तहसील के बासूपर बनकट निवासी मुशीर अहमद का भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन होने से जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है। वो भारत की तरफ से आठ दिसंबर से दुबई में शुरू होने वाले एशिया कप में भाग लेंगे । यहां भारत अपना पहला मैच अफगानिस्तान के साथ खेलेगा।
सगड़ी तहसील के बासूपर बनकट गांव के नौशाद खान के पुत्र मुशीर अहमद खान का भारतीय क्रिकेट चयन बोर्ड ने अंडर - 19 टीम के लिए चयन किया है। मुशीर अहमद इसके पहले रणजी ट्राफी में कई मैच खेल चुके हैं। आलराउंडर मुशीर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। हाल में लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए इन्हें वर्ल्ड कप टीम में स्थान दिया गया है। मुशीर अहमद के भाई सरफराज सरफराज खान भी अंडर-19 क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और अभी राष्ट्रीय पटल पर धाक जमाए हुए हैं । अब मुशीर के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है। अंडर-19 वर्ल्ड कप की इंडिया टीम में इन्हें छठे स्थान पर रखा गया है। उनके कोच व पिता नौशाद अहमद ने बताया कि इस समय मुशीर बेहतर फार्म में चल रहा है और देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा लेकर एशिया और वर्ल्ड कप में उतरेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment