.

.

.

.
.

आजमगढ़ : हवन पूजन के साथ सठियांव चीनी मिल में गन्ना पेराई हुई शुरू




सीडीओ ने डोंगा में गन्ना डाल पेराई सत्र का शुभारंभ किया, किसान को किया सम्मानित

आजमगढ़: सठियांव चीनी मिल के नवीन गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का बुधवार को दिन मे 12 बजे हवन पूजन कर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने बटन दबाकर डोंगा में गन्ना डालकर पेराई का शुभारंभ किया। वर्तमान पेराई सत्र के शुभारंभ की घोषणा के साथ चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति के लिए किसानों को मोबाइल पर पर्ची का मैसेज पहुंचने लगा है। समझा जाता है कि इस बार लक्ष्य के सापेक्ष गन्ना आपूर्ति को लेकर प्रबंधन तंत्र पहले से सजग है। गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत के लिए जिला अधिकारी का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ सके और मुख्य विकास अधिकारी ने शुभारंभ की परम्परा का निर्वहन कर दिया। साथ ही सरदारपुर खुझिया गांव के गन्ना किसान सुबाष यादव का गन्ना काटा पर तौल कर देखने के बाद किसान को माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके चीनी मिल के बटन दबाने के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी व साथ जीएम अनिल चतुर्वेदी, जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल, पूर्व उपसभापति पराग यादव, आनन्द उपाध्याय, यशवंत सिंह व मुख्य गन्ना अधिकारी संयुक्त रूप से डोंगा गन्ना डालकर शुभारंभ की परम्परा को आगे बढया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने चीनी मिल का निरीक्षण किया और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। आगे उन्होंने कहा कि मेरी सेवा काल यह प्रथम अवसर जब मैं चीनी मिल का शुभारंभ कर रहा हूं मेरी कामना है कि मिल पूरी क्षमता से चले और बेहतर प्रदर्शन करें। चीनी मिल गन्ना पेराई का लक्ष्य 45 लाख कुन्तल निर्धारित किया गया है। मै अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से अपेक्षा करता हूं कि इस बार लक्ष्य से अधिक गन्ना पेराई कर एक नया रिकॉर्ड बनाए। किसानों से आग्रह है कि मिल में ताजा साफ सुथरा गन्ना भेजे, सूखा गन्ना कदापि न भेजें। मैसेज मिलने के बाद ही गन्ने की कटाई करें। पेराई कार्य 04 दिसम्बर से अनवरत होने लगेगा।
इस अवसर जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल,जीएम अनिल चतुर्वेदी, मुख्य गन्ना अधिकारी त्रिलोकी सिंह, वीके मिश्रा, चीफ केमिस्ट वीके यादव, मुख्य अभियंता अशोक कुमार, उप प्रबंधक राहुलकात यादव, विनय सिंह,पूर्व उपसभापति पराग यादव, आनन्द उपाध्याय, यशवंत सिंह, पूर्व डायरेक्टर बिरेन्दर सिंह,राम अवध यादव, सुरेश राम, रामदरश यादव, सुबाष यादव, मुख्य लेखाकार सुरेन्द्र कुमार, बिन्दु, बालकिशन यादव,अशोक यादव, अश्वनी उपाध्याय,आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment