हीरापट्टी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में हवन पूजन कर सुख समृद्वि की कामना की
भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष समेत अन्य को किया गया सम्मानित
आजमगढ़: शहर के हीरापट्टी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में श्री चित्रगुप्त वंशीय जनपद सभा के तत्वावधान में बुधवार को भगवान चित्रगुप्त महाराज का पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान भगवान चित्रगुप्त की विधि विधान से हवन पूजन कर सुख समृद्वि की कामना की गई। इस वर्ष सभा के उपाध्यक्ष डा.सूर्यकेश श्रीवास्तव के निधन के कारण इस वर्ष होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित करते हुए स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह मेंलालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव,नगर पालिका परिषद आजमगढ़ पांडेय बाजार वार्ड के सभासद कुमारी तृप्ति श्रीवास्तव,खत्रीटोला कटरा के सभासद शालिनी श्रीवास्तव को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि समाज व सभा की प्रगति व उन्नति के लिए हमसे जो भी हो सकेगा, सदैव तैयार रहेंगे। इस अवसर पर अजीत प्रसाद वर्मा,डा.नरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव,सुनील कुमार श्रीवास्तव, रविशंकर लाल श्रीवास्तव,विवेक श्रीवास्तव,कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव,डा.पीएन श्रीवास्तव,रामनयन लाल,संजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे। अंत में सभा के अध्यक्ष अरूण प्रकाश श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment