.

.
.

आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव





पटाखों का सावधानी से और कम से कम प्रयोग करें - मोनिका सारस्वत पाण्डेय

आजमगढ़: आज दिनांक 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में दीपोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती एवं माँ लक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया। गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति से पूरा परिसर तालिया से गूंज उठा । विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने थिरकते कदम से “चोगाड़ा तारा” पर अत्यंत आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा । बाल वाटिका के इन बच्चों के प्रदर्शन से पूरा कार्यक्रम जीवंत हो उठा । “दिवाली आई रे” पर विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । दीपोत्सव की महत्ता पर विद्यार्थियों ने आंग्लभाषा एवं हिंदी में अपने-अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने पर्यावरण की सुरक्षा पर बल देते हुए न्यूनतम पटाखों का उपयोग एवं दीपोत्सव की धार्मिक एवं सामाजिकता महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए । विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने चारों युगों की अवधारणा के आधार पर दीपोत्सव पर्व की महत्ता बताई । उन्होंने इस पंचद्विवसीय पर्व पर शुभकामना संदेश देते हुए विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने अपने उदबोधन में बच्चों को प्रदूषण रहित दीपावली मानाने का सन्देश देते हुए कहा कि वे पटाखों का सावधानी से कम से कम प्रयोग करें। और प्रयास करें कि अभिभावकों के संरक्षण में ही पटाखे का प्रयोग करें । पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व हमें सामाजिक समरसता की सीख देते हुए अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसरित करता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment