एसपी सिटी ने मुबारकपुर थाना अध्यक्ष को जांच के दिए निर्देश
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दीपावली के बाद 14 नवंबर को नगर पालिका कमेटी द्वारा मुबारकपुर कस्बे में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आई बार-बालाओं ने फिल्मी गानों पर एक से बढ़कर एक अश्लील डांस किए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बार बालाएं डांस कर रही हैं। कार्यक्रम स्थल के बैकग्राउंड में ओम ट्रेडिंग कंपनी और पारस ज्वैलर्स की होर्डिंग लगी हुई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए थे। बता दें कि इससे पूर्व भी जिले में बार बालाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति के वीडियो वायरल हो चुके हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित कमेटियों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है। ऐसे में मुबारकपुर कस्बे का यह वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो के बारे में जानकारी मिली है जिसमें एक युवती द्वारा मंच पर डांस किया जा रहा है, यह वीडियो कहां का है और किस समय का है इसके बारे में जांच के लिए एसएचओ मुबारकपुर को निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद यथा संभव कार्रवाई की जायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी धार्मिक मंच से अश्लीलता फैलायी जायेगी तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment