.

.
.

आजमगढ़: जमीन कारोबारी उद्धव सिंह ‘सोनू’ के कुछ करीबी भी ईडी के निशाने पर


वाराणसी से लेकर मुंबई तक फैला है जाल, जिले के कई रसूखदारों से कारोबारी का गहरा नाता 

आजमगढ़ : शाइन सिटी ठगी मामले में देवगांव कोतवाली के चेवार निवासी जमीन कारोबारी उद्धव सिंह ‘सोनू’ के घर ईडी की छापेमारी के बाद जिले में हलचल मच गई है। उनके ऐसे कुछ करीबी भी निशाने पर हैं जो इस व्यवसाय से बड़े पैमाने पर जुड़े हुए हैं। जांच की आंच कहां तक पहुंचेंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है।
शाइन सिटी घोटाले का मामले सामने आते ही सोनू पर ईडी की निगाह पड़ी हुई है। आरोप है कि प्लाटिंग के बहाने करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी। इसमें जिले के रहने वाले साेनू की संलिप्तता की पड़ताल हो रही है। माना जा रहा है कि उनके इस कारोबार में नजदीकी लोगों की भी भूमिका हो सकती है। ईडी की छापेमारी के बाद पुलिस की भी नजर उस ओर है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने चार घंटे तक घर के अंदर स्वजन से पूछताछ के बाद टीम वापस लौटी थी। न सिर्फ स्वजन बल्कि उनके चालक से भी पूछताछ हुई थी। शाइन सिटी में हुए साठ हजार करोड़ से अधिक की ठगी हुई है। जांच में आजमगढ़ के उधव सिंह उर्फ सोनू से नजदीकी के प्रमाण मिला है। जिले में भी सोनू का व्यापक स्तर पर नेटवर्क है। इसमें कई रसूखदार भी शामिल हैं। इसको लेकर जिले की पुलिस संग आइबी व एलआइयू की टीम भी नजर बनाई हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment