अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार में बीती रात हुई घटना
पीछे बैठा युवक फरार हुआ,पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी
आजमगढ़: जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार में बीती रात तेज गति से आ रही मोटर सायकिल एक दुकान में जा टकराई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी जबकि उसके साथ बैठा युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पवई थाना क्षेत्र के पवई रोड तिराहे पर शुक्रवार की बीती रात करीब 11 बजे तेज गति से आ रही मोटर सायकिल दुकान के पिलर से जा टकराई, इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके मुंह से खून आने लगा। मोटर सायकिल पर बैठा युवक उसे मरणासन्न देख मौके से फरार हो गया। रात्रि गश्त कर रहे होमगार्ड के जवानों ने एंबुलेंस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment