पेड़ काटने के दौरान डाल गिरने से गिरी मिट्टी की दीवार,पुलिस सक्रिय
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना अंतर्गत गोसडी पट्टी हाथी राय गांव में दीवार गिरने से मलबे से दबकर गांव निवासी दस वर्षीय पायल की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। मृतका पायल गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती थी। शाम को घर के बाहर खेल रही थी,बगल में लगे हरे नीम के पेड़ को कुछ मजदूर काटाई कर रहे थे।तभी अचानक एक मजदूरो द्वारा काटी गई डाल नीचे मिट्टी की दीवार पर गिरी जिससे दीवार ध्वस्त हो गौ और वही पास में खेल रही पायल मलबे में दब गई। आसपास के लोगो ने देखा तो आनन-फानन मलबे से पायल को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पातल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। चौकी प्रभारी धर्मराज यादव ने बताया कि पिता ने तहरीर दिया है मामले की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment