.

.
.

आजमगढ़: प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में आर्ट एवं रगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



हर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें छात्र, जीतते हैं तो पुरस्कार नहीं तो मिलेगी नई शिक्षा-रमाकान्त वर्मा, प्रबन्धक

आजमगढ़: आज 10 नवम्बर को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा आजमगढ़ के प्रागंण में कक्षा 1 से लेकर 12 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आर्ट एवं रगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें हर ग्रुप से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वाले नंदनी, सिमरन, तनीशा नंदनी सोनी द्वितीय पुरस्कार पाने में रितिका, प्रार्थना, खुशबू, शिवांगी मौर्या एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले रूपाली, काजल, खुशबू एवं रिया यादव अपने प्रतिभाओं से लोगों को आनन्दित किया। इसी क्रम में आर्ट एवं गैलेरी में दिव्या सोनकर, उत्कर्ष राय, अराध्या कुमार, सुप्रीत, काव्या सिंह हर्ष पूर्वी, अंश प्रजापति, अन्नया सोनी, आदित्य, शास्या, अनूप, आचल यादव, समीर एवं प्रज्ञा मौर्य विनीत सिंह ने क्रमशः अपने कक्षा में सुन्दर दीप आर्ट बनाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने कहा कि इस तरह के हुनर से बच्चों का विकास होता है और बच्चों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप सभी हर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का प्रयास करिये अगर जीतते हैं तो पुरस्कार नहीं तो फिर आप उनसे सिखतें है। इसी कम में विद्यालय के प्रधानाचार्य धुव चंद मौर्य ने सभी बच्चों को, धनतेरस, दीपावली भैया दूज की हार्दिक शुभ कामना देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन में आप सभी को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे आपके अन्दर का हुनर बाहर निकल कर आयेगा। इस अवसर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकायें उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment