सपा कार्यालय पर तैयारियां शुरू, फल वितरण,गोष्ठी के साथ ही बुद्धिजीवी लोग होंगे सम्मानित
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि देश के महान समाजवादी नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का 85 वां जन्मदिन दिनांक 22 नवंबर 2023 को आजमगढ़ पार्टी कार्यालय पर मनाया जाएगा उस दिन जिला अस्पताल तथा महिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा । कार्यालय पर नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर गोष्ठी का भी आयोजन है। इस दौरान साहित्यकारों, लेखकों व सामाजिक कार्यों में लगे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा । स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने डॉक्टर लोहिया के बाद समाजवादी विचारधारा को जमीन पर उतारने का भगीरथ प्रयास किया और इसे देश स्तर पर फैलाने का काम किया । वे समाजवादी चिंतक विचारक थे तथा उन्होंने गरीबों किसानों मजलूमों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका जन्म इटावा में हुआ था लेकिन जनपद आजमगढ़ से उनका विशेष लगाव था। उन्होंने जनपद के विकास में अनेकों कार्य किये, आजमगढ़ को कमिश्नरी का दर्जा दिलाये,महिला अस्पताल, चीनी मिल समेत अनेक योजनाएं लागू कर जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया । वह 2014 से 2019 तक आजमगढ़ के सांसद भी रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment