रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़: शहर कोतवाली की पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर मड़या का रहने वाले राकेश उर्फ गुड्डू साहनी को विगत 12 जुलाई 2016 को चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके आपराधिक इतिहास को खंगालने पर उसके विरुद्ध कई अन्य संगीन मामले दर्ज पाये गये। जिसके आधार पर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। इस मामले में वांछित राकेश उर्फ गुड्डू को गुरुवार को दिन में ठंडी सड़क मार्ग पर स्थित गांधी आश्रम के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। पकड़े गए राकेश के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी एवं शस्त्र अधिनियम के लगभग दर्जन भर मामले दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment