.

.
.

आजमगढ़: 111वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए अल्लामा शिब्ली नोमानी




नेशनल ला यूनिवर्सिटी पटना के कुलपति ने शिब्ली-डे पर युवाओं को दिया शिक्षा का संदेश, प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

आजमगढ़: अल्लामा शिब्ली नोमानी की 111वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में उत्साह के साथ शिब्ली-डे मनाया गया। सर्व प्रथम एनसीसी कैडेट की टुकड़ी ने डा. नसीम अहमद के नेतृत्व में मुख्य अतिथि चाणक्य नेशनल ला यूनिवर्सिटी पटना के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा को गार्ड ऑफ आनर पेश किया। उसके बाद कुरआन-ए-पाक की तिलावत के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कालेज के छात्र-छात्राओं ने अल्लामा शिब्ली नोमानी के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए भाषण एवं कविता प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा ने अल्लामा शिब्ली की कानूनी समझ और प्रगतिशीलता पर प्रकाश डाला। कहा कि यह चिंता का विषय है कि अभी तक कालेज को विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं मिल सका। जबकि, शिब्ली पीजी कालेज के पास वे सभी चीजें मौजूद हैं, जो एक विश्वविद्यालय के पास होनी चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।अध्यक्षता आजमगढ़ मुस्लिम एजूकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डा. शौकत अली व संचालन प्रो. मो. खालिद ने किया। अंत में कालेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment