आजमगढ़: 28 अक्टूबर-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरक एवं जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये। इसी के साथ ही उन्होने जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जेल में बन्द कैदियों के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर कराते रहें एवं आवश्यक दवायें तथा भोजन समय से दिया जाय।
Blogger Comment
Facebook Comment