.

.
.

आजमगढ़: त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी



निजामाबाद क्षेत्र में दुकानों से सेंधा नमक,साबूदाना व अन्य पदार्थों का लिया नमूना

पुराने खाद्य पदार्थों को अलग करा नष्ट करने का निर्देश दिया

आजमगढ़ 18 अक्टूबर-- नवरात्रि एवं आगमी दशहरा पर्व के अवसर के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद में उप जिलाधिकारी निजामाबाद के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सचल खाद्य जाँच दल द्वारा छापेमार कार्यवाही करते हुए निजामाबाद से किसमिश, घी व साबूदाना के नमूनें संकलित किये गये। सचल दल द्वारा निकट दिलौरी बाजार फरिहा से मूंगफली का दाना एवं बेलईसा चौराहा आजमगढ़ से सेंघा नमक व अखरोट का नमूना व सर्फुद्दीनपुर से मखाने का नमूना संदेह के आधार पर संकलित किया गया। संकलित समस्त नमूनें जांच हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, लखनऊ को प्रेषित किया गया। छापेमार दल द्वारा निरीक्षण के दौरान पाये गये कालातीत खाद्य पदार्थो को मौके पर ही अलग करवाया गया तथा उसे नष्ट करने हेतु निर्देश दिये गये। दुकानदार को चेतावनी दी कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य सचल प्रयोगशाला से अतरौलिया बाजार व देऊरपुर में खाद्य कारोबारकर्ताओं जागरूक व प्रशिक्षित करते हुए 31 खाद्य नमूनों की उनके समक्ष जांच की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।
उक्त छापेमारी की कार्यवाही आगामी त्यौहारों तक अनवरत जारी रहेगी। आम जनमानस से अपील है कि वे पैकेट बन्द सामानों का बैच नम्बर व बेस्ट बिफोर डेट अवलोकन करने के पश्चात संतुष्ट होने पर ही क्रय करें तथा खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे मिलावटी खाद्य पदाथों की बिक्री न करें, अन्यथा पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं वियनामवली 2011 के अन्तर्गत कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
उक्त छापेमारी दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, कीर्ति आनन्द, रामचन्द्र यादव व श्री अमर नाथ शामिल रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment