गरीब पिता द्वारा बेटे की मांग न पूरी कर पाना काफी महंगा साबित हुआ
आजमगढ़: गरीब पिता द्वारा बेटे की मांग न पूरी कर पाना पिता के लिए काफी महंगा साबित हो गया। अपना मुंह न दिखाने की धमकी देकर घर से निकले पुत्र ने पुल से नदी में छलांग लगा ली। लाचार वृद्ध पिता अपने पुत्र की जान नहीं बचा सका। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मल्लाहों और गोताखोरों की मदद से नदी में जाल डालकर शव का तलाश शुरू कर दी। संदीप राव उर्फ खेसारी उम्र 22 वर्ष पुत्र जियावन राम निवासी ग्राम टेकनगाढ़ा थाना जीयनपुर नशे का आदी था। बीती रात शराब पीकर वह घर आकर सो गया। रात में करीब 3.30 बजे वह अपने पिता से मोबाइल और पैसे की मांग करने लगा। मजदूरी करके घर का खर्च चलाने वाले पिता ने जब असमर्थता जताई तो संदीप पिता को अपना मुंह न दिखाने की बात कहकर नदी की दौड़ते हुए जाने लगा, वृद्ध पिता भी उसके पीछे-पीछे चल दिया। भोर में करीब 4 बजे संदीप ने नदी में छलांग लगा दी। पीछे आ रहा लाचार वृद्ध पिता उसे नहीं बचा पाया। मृतक संदीप दो भाईयों में बड़ा और अविवाहित था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुबारकपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार द्वारा मल्लाहों और गोताखोरों के द्वारा नावों की सहायता से जाल डालकर डालकर मृतक संदीप के शव की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि मृतक संदीप के पिता जियावन की शादी लगभग 24 वर्ष पूर्व मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोठा में गीता नामक महिला से हुई थी। जियावन की माली हालत ठीक न होने पर गीता अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गोठा जाकर रहने लगी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व गीता के पिता ने उसे बच्चों के साथ जियावन के पास भेजा दिया और उन पर दबाव बनाने लगे कि पैतृक गांव की संपत्ति बेचकर यहां आकर रहो, लेकिन राम जियावन इस बात पर सहमत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पूर्व में जियावन कई बार दोनों बच्चों के साथ अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए गए, लेकिन वह यहां आने को राजी नहीं हुई। जिससे मृतक संदीप काफी खिन्न था।
Blogger Comment
Facebook Comment